मेरे भारत को स्वप्न मंजरी,
में जब तरु सम करता हूँ ।
तो मै शाखे पत्ते गिनता ..
टूटन को कम करता हूँ ।
विचार कौंधता मन में ये की
चट्टानों सा तरु हो उस दिन ..
जड़ का फिर मैं मोल समझता
सूखा मृत सा मरू हो जिस दिन ।
जड़ आधार की बातों में ..
ये प्रश्न उभरता कौन बनेगा ?
मिट्टी कीचड दलदल में अब
कौन रहेगा कौन सनेगा ?
बच्चे दिखते मुझको फिर कुछ ..
बस्ता टाँगे चलते फिरते ..
गिरते पड़ते हँसते रोते ..
खाते पीते आते जाते ।
आधार का भान होता फिर मुझको
कौन बनेगा नया सितारा !
अगला प्रश्न कौंधता दिल में
कैसा हो इस्कूल हमारा ?
पेंसिल हँसे रबड़ मुस्काए ..
बस्ता सरपट दौड़ा जाए .
अंक तुनककर नाच दिखाएं
ऐसा हो इस्कूल हमारा !
सपनों का नव जन्म जहां हो
गीता का शुभ कर्म जहां हो
भावों का मधुरिम मर्म जहाँ हो
ऐसा हो इस्कूल हमारा ।
क्षितिज लालिमा का संगी बन
इन्द्रधनुष का नाच दिखाए
बाल कृष्ण अठखेली करके ..
मक्खन के संग रास रचाए ।
बीज जहां छितराये जाएँ ..
मेघ जहां इतराए जायें ..
अंजुलि में भर खाद जहां पर ..
नन्हे मुन्हे लाते जाएँ ।
दिल और पेट के सौदे में ..
जीत जहां दोनों की हो ।
कक्षाएं वो स्वर्ग बने ..
प्रीत जहां दोनों की हो ।
शिक्षक गुरु का अर्थ समझकर ..
आदर्शों की वाह करे ..
पर्याय बने नैतिकता का ..
कर्तव्यों का निर्वाह करे ।
सिर्फ किताबें जहां नहीं हों ..
जीवन का अध्याय मिले
उन फूलों को उन कलियों को ..
सच्चाई से न्याय मिले ।
जहाँ बिताकर अपना जीवन ..
मानवता को तेज मिले ..
जहां खेलकर नन्हो को वो
आदर्शों की सेज मिले ।
जहाँ शब्द बनकर वीणा ..
गुरु के अधरों से निकलें ..
जहाँ परिश्रम की बूँदें ..
सबके माथे पर फिसलें ।
जहाँ बने गांधी टैगोर ..
न्यूटन ग़ालिब चारो ओर ..
अंधेरों में जहां हो भोर ..
ऐसा हो इस्कूल हमारा ।
इस इस्कूल के कौन हैं धारक ?
हम सब हैं ..
इस इस्कूल के कौन हैं तारक ?
हम सब हैं ..
हम सब मिलकर आगे आयें ..
अंधेरों में दीप जलायें ..
अपना अपना फर्ज निभाएं
खुद को न्योछावर कर जाएँ ।
स्वयं विकास चेतन बन जाएँ ..
शुद्ध दुग्ध जैसे छन जाएँ
बदी के सम्मुख टकराएं हम
अन्याय के आगे फिर ठन जाएँ ।
तभी एक दिन कह सकते हैं
ऐसा है आकाश सितारा ।
तभी एक दिन कह सकते हैं
मक्का और प्रयाग हमारा ।
तभी एक दिन कह सकते हैं
सुन्दर होगा अब ये नजारा ।
तभी एक दिन जब कोई पूछे
कैसा है इस्कूल तुम्हारा
गर्व से छाती ताने बोलें ..
ऐसा है इस्कूल हमारा ।
ऐसा है इस्कूल हमारा ।
1 comment:
Aisa ho UTCS hamara :P
Post a Comment