अँधेरा मेरे साथी बन गया दोस्तों ..
कि अब नींद सी आने लगी है |
इंतज़ार किया उनका नशे में पैबस्त होकर ..
कि अब जान सी जाने लगी है |
मैंने काट ली अपनी फसल सूखी यारो ..
कि अब बदरी सी छाने लगी है |
मेरे हंसने की आवाज छीनकर यारो ..
देखो ! आज बेवफा गाने लगी है |
कितने रोजे रख लिए 'चीलू' ने उसके लिए ..
कि वो फिर से निवाले खाने लगी है |
मुझे जख्मो के सूखने का इन्तजार है ..
वो नमक कहीं से लाने लगी है |
Friday, July 8, 2011
Wednesday, July 6, 2011
सत्य वचन
मेरा गिलास मेरी जिंदगी बन गया है दोस्तों ..
ये भी खाली है ..वो भी खाली है |
किस्मत ने कभी हंस कर कभी रो कर मारा मुझे ...
ये भी गाली है ..वो भी गाली है |
शराब पीता नहीं ...हाँ ! वो पीती है मुझे ..
ये भी साली है ...वो भी साली है |
पड़े रहता है दर बदर सरे बाजार 'चीलू' ..
ये भी नाली है ...वो भी नाली है |
एक पंख से ढकी हुई ..एक देखो कटी हुई ..
ये भी डाली है ..वो भी डाली है |
एक बसाता गुलशन ..एक बसाता जीवन ..
ये भी माली है ..वो भी माली है |
उजालों की दो रस्सियाँ खरीदी हैं मैंने मगर ..
ये भी काली है ..वो भी काली है |
ये भी खाली है ..वो भी खाली है |
किस्मत ने कभी हंस कर कभी रो कर मारा मुझे ...
ये भी गाली है ..वो भी गाली है |
शराब पीता नहीं ...हाँ ! वो पीती है मुझे ..
ये भी साली है ...वो भी साली है |
पड़े रहता है दर बदर सरे बाजार 'चीलू' ..
ये भी नाली है ...वो भी नाली है |
एक पंख से ढकी हुई ..एक देखो कटी हुई ..
ये भी डाली है ..वो भी डाली है |
एक बसाता गुलशन ..एक बसाता जीवन ..
ये भी माली है ..वो भी माली है |
उजालों की दो रस्सियाँ खरीदी हैं मैंने मगर ..
ये भी काली है ..वो भी काली है |
UPSC
CUT OFF के नाम से हर शख्स बिक रहा है ..
हर फुलका UPSC के तंदूर में ..
चाहे बिना सिक रहा है |
STOCK EXCHANGE भी शर्मा जाए ..
ऐसे INDEX बदल रहा है ..
FDI कौन है ...FII कौन ?
जानने को हर कोई मचल रहा है |
UPSC तो लेकिन यारो ..
किस्मत की पैबस्त चाबी है ..
कभी तुम्हारी भाभी थी ..
कभी हमारी भाभी है |
इसलिए चिंता मत करो ...
एक गिलास तो होगा न !
उसमें OLD MONK भरो ..
MAINS में तो शहीद होना ही है ..
PRE की चिंता में मत मरो |
PRE MAINS INTERVIEW ...
खेल हैं जिंदगी के ..
तू खिलाडी है शौक़ीन माना !
लेकिन UPSC नमकीन है बावले ..
उसका स्वाद तूने न जाना |
इसलिए बाबा खोपड़ी वाले का मंतर ..
आज तुझे देता हूँ ..
तेरी नियति तू लिखा के लाया है ..
ये सोचवा कर तेरे दुःख लेता हूँ ..
तू कर मेहनत लेकिन ..
उसमें गुरेज नहीं ..
और तू करेगा ही ..
गर तू फरेब नहीं ..
तेरा हुआ तो सोचना मेहनत थी ..
न हुआ तो सोचना किस्मत थी !
बात मेरी मान ..
हो जा महायान ...
खोपड़ी वाले का कर ध्यान ..
एक कश लगा ..रामबाण !
हर फुलका UPSC के तंदूर में ..
चाहे बिना सिक रहा है |
STOCK EXCHANGE भी शर्मा जाए ..
ऐसे INDEX बदल रहा है ..
FDI कौन है ...FII कौन ?
जानने को हर कोई मचल रहा है |
UPSC तो लेकिन यारो ..
किस्मत की पैबस्त चाबी है ..
कभी तुम्हारी भाभी थी ..
कभी हमारी भाभी है |
इसलिए चिंता मत करो ...
एक गिलास तो होगा न !
उसमें OLD MONK भरो ..
MAINS में तो शहीद होना ही है ..
PRE की चिंता में मत मरो |
PRE MAINS INTERVIEW ...
खेल हैं जिंदगी के ..
तू खिलाडी है शौक़ीन माना !
लेकिन UPSC नमकीन है बावले ..
उसका स्वाद तूने न जाना |
इसलिए बाबा खोपड़ी वाले का मंतर ..
आज तुझे देता हूँ ..
तेरी नियति तू लिखा के लाया है ..
ये सोचवा कर तेरे दुःख लेता हूँ ..
तू कर मेहनत लेकिन ..
उसमें गुरेज नहीं ..
और तू करेगा ही ..
गर तू फरेब नहीं ..
तेरा हुआ तो सोचना मेहनत थी ..
न हुआ तो सोचना किस्मत थी !
बात मेरी मान ..
हो जा महायान ...
खोपड़ी वाले का कर ध्यान ..
एक कश लगा ..रामबाण !
Subscribe to:
Posts (Atom)