Wednesday, July 6, 2011

सत्य वचन

मेरा गिलास मेरी जिंदगी बन गया है दोस्तों ..
ये भी खाली है ..वो भी खाली है |

किस्मत ने कभी हंस कर कभी रो कर मारा मुझे ...
ये भी गाली है ..वो भी गाली है |

शराब पीता नहीं ...हाँ ! वो पीती है मुझे ..
ये भी साली है ...वो भी साली है |

पड़े रहता है दर बदर सरे बाजार 'चीलू' ..
ये भी नाली है ...वो भी नाली है |

एक पंख से ढकी हुई ..एक देखो कटी हुई ..
ये भी डाली है ..वो भी डाली है |

एक बसाता गुलशन ..एक बसाता जीवन ..
ये भी माली है ..वो भी माली है |

उजालों की दो रस्सियाँ खरीदी हैं मैंने मगर ..
ये भी काली है ..वो भी काली है |

No comments: