Wednesday, July 6, 2011

UPSC

CUT OFF के नाम से हर शख्स बिक रहा है ..
हर फुलका UPSC के तंदूर में ..
चाहे बिना सिक रहा है |

STOCK EXCHANGE भी शर्मा जाए ..
ऐसे INDEX बदल रहा है ..
FDI कौन है ...FII कौन ?
जानने को हर कोई मचल रहा है |

UPSC तो लेकिन यारो ..
किस्मत की पैबस्त चाबी है ..
कभी तुम्हारी भाभी थी ..
कभी हमारी भाभी है |

इसलिए चिंता मत करो ...
एक गिलास तो होगा न !
उसमें OLD MONK भरो ..
MAINS में तो शहीद होना ही है ..
PRE की चिंता में मत मरो |

PRE MAINS INTERVIEW ...
खेल हैं जिंदगी के ..
तू खिलाडी है शौक़ीन माना !
लेकिन UPSC नमकीन है बावले ..
उसका स्वाद तूने न जाना |

इसलिए बाबा खोपड़ी वाले का मंतर ..
आज तुझे देता हूँ ..
तेरी नियति तू लिखा के लाया है ..
ये सोचवा कर तेरे दुःख लेता हूँ ..
तू कर मेहनत लेकिन ..
उसमें गुरेज नहीं ..
और तू करेगा ही ..
गर तू फरेब नहीं ..

तेरा हुआ तो सोचना मेहनत थी ..
न हुआ तो सोचना किस्मत थी !
बात मेरी मान ..
हो जा महायान ...
खोपड़ी वाले का कर ध्यान ..
एक कश लगा ..रामबाण !

No comments: