Tuesday, April 1, 2008

आशु का जन्मदिवस

आशु आशु ..
जन्मदिवस आया
साथ में लाया,
खुशियाँ सारी..
दुखों पर भारी
नन्हा सा लम्हा
प्यारी सी बातें
जीवन के वसंत
सुनहली यादें,
प्यार का झरोखा
बातों की रिमझिम
ख्वाबों की कशिश ,
सपनो की उड़ान,
आदर्श व्यक्तित्व
घरौंदा मकान ,
शुभकामनायें ले लो
दुखों को दे दो ..
फूलों की बारिश में
मन को भिगो दो ..
चलता रहे
जीवन पर्यंत
आते रहे सुनहले बसंत !

No comments: