Thursday, November 24, 2011

युवा से प्रश्न

तेरा खून क्या पानी हो चुका है ?
बिखरी हुई जवानी हो चुका है ?

समर हो रफा ऐसा निशां कहीं दिखता नहीं ...
तंदूर की आग में बस नान ही सिकता नहीं !
शोणित लालिमा था क्या अब धानी हो चुका है ?
तेरा खून क्या पानी हो चुका है ?

तूने ही तो पहले माँ का कर्ज चुकाया था ...
तू ही पहले आततायी का सर काट के लाया था !
फिर अब क्या अब इतिहास कहानी हो चुका है ?
तेरा खून क्या पानी हो चुका है ?

देश तेरा है जल रहा हाँ आज लुटेरे जिन्दा हैं ..
गाँधी का है कत्लेआम और अन्ना शर्मिंदा हैं |
भगत सिंह का बलिदान यहाँ नादानी हो चुका है ..
और ..तेरा खून क्या पानी हो चुका है ?

कायर होते अच्छे की उम्मीद लगाकर मरते हैं ..
निर्भय होते अपने दम पर सब कुछ अच्छा करते हैं |
कौन सुभद्रा लिखती अब कोई मर्दानी हो चुका है ?
तेरा खून ..क्या पानी हो चुका है ?

केवल जिन्दा रहना था तो मनु का बेटा क्यूँ बना ?
जिगर नहीं है लड़ने का तो कर दे खुद को तू फ़ना |
लगता है मायाजाल का तू भी ज्ञानी हो चुका है ..
शायद इसीलिए ..तेरा खून पानी हो चुका है |

शाश्त्र यहीं हैं, शास्त्र यहीं हैं इन्हें उठा के लड़ना सीख ..
मन का संबल धारण करके हँसते हँसते मरना सीख ..
जीवन का सच 'गर्वित जीवन' क्या बस जबानी हो चुका है ?
तेरा खून ..तेरा खून क्या पानी हो चुका है ?

हुस्न-मोहब्बत करने को जीवन सारा पड़ा है देख ..
युवा वायु का उल्टा है जिसका लक्षण होता 'वेग' !
वो वेग कहाँ है परदे में क्या शर्मानी हो चुका है ?
क्या तेरा खून पानी हो चुका है ?

तेरे मुल्क का अब क्या होगा ये तुझपर ही निर्भर है ..
कलियुग में न राम कहीं, न ही कोई गिरिधर है ..
मुल्क तेरा लहू में विष से कितना सानी हो चुका है ?
तेरा खून क्या पानी हो चुका है ?

अनुशासन हथियार तेरा है पहले खुद से लड़ना सीख ..
अँधा कर दे उस कातिल को मत डर से तू आँखें मींच ..
धूप नहीं है छाँव नहीं है मौसम तूफानी हो चुका है !

तेरा खून क्या पानी हो चुका है ?
बिखरी हुई जवानी हो चुका है ?

No comments: