तेल देखो तेल की धार देखो
तेल पर चीन और ..
अमेरिका की मार देखो ।
तेल से चलती अनोखी कार देखो ।
तेल से बदल रही सरकार देखो ।
तेल से मच रहा हाहाकार देखो ।
तेल से बनता बिगड़ता बाजार देखो ।
तेल से गरीब पर पड़ता भार देखो ।
तेल से होता आदमी बेकार देखो ।
हुक्मरानों कभी तो तेल के पार देखो !
बस रहा उधर भी एक संसार देखो ।
1 comment:
Bahut ache!!
Post a Comment